अगर आप भी कोरोना काल में ऑफिस के बजाय घर से काम कर रहे है और आप कंपनी के लिए दिन रात एक कर दिया है और कंपनी प्रोफिट में है फिर आपको कंपनी से मेल आ जाये तो आपको कैसा महसूस होगा। … जी हां बिलकुल आप गुस्सा होंगे की यार सकुछ अच्छा तो चल रहा है फिर क्या जरूरत है ऑफिस से काम करने की , कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा आपको |