England को आल आउट करने के बाद भारत ने तीसरे दिन 6 विकेट खोकर 156 रन बना लिए है।
भारत ने कुल 351 रन की बढ़त बना ली है , क्रीज पर अश्विन और विराट कोहली खेल रहे है।
विराट कोहली 38 रन बनाकर खेल रहे है वहीं आर अश्विन 34 बनाकर खेल रहे है।
गौरतलब है कि दूसरे दिन आर अश्विन की मदद से भारत ने England की पूरी टीम को आल आउट कर दिया था England दूसरी पारी में 134 रन पर सिमट गई थी।
Launch तक भारत का स्कोर 156/6 है।