Update at : 8:04 PM
टीम इंडिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीत लिया है, रोहित शर्मा ने 25 रन नाबाद बनाकर तथा सुभमन गिल ने नाबाद 15 रन की पारी खेली |
Update at : 6 :55 PM
जीत जे लिए चाहिए 38 रन, 11 रन दो ओवर की समाप्ति पर
Updated at: 6:40 PM
भारतीय टीम के आल आउट होने के बाद इंग्लॅण्ड की पूरी टीम आल आउट 81 उन पर हो गई , जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 48 रन |
Updated at: 2:50 PM
भारत का स्कोर 114 /3
भारत को दो रन की लीड मिली |
Updated at: 2:40 PM
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के 112 के जवाब में अब तक 108 रन आकड़ा पर कर लिया इंग्लैंड को महज 4 रन की लीड है अभी , क्रीज पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी नाबाद 66 बनाकर खेल रहे है उनके साथ अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर खेल रहे है |

गौरतलब है की पहले दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट खो दिए थे , इंग्लैंड पहली पारी में मात्र 112 रन पर आल आउट हो गयी थी |