गौरतलब है की फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी मिली है और क़तर इसको तैयार करने में दिन रात एक किया हुआ है, क़तर 2022 के वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है इनमे बेहतरीन स्टेडियम और सड़के बना रहा है |
पहली बार हो रहा है किसी मुस्लिम बाहुल्य देश में फीफा का आयोजन होने जा रहा है और इसी मौके को क़तर अच्छे से भुनाना चाह रहा है | फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी क़तर पिछले दस सालो से कर रहा है और इनमे दक्षिण एशिया के 6500 अबतक हादशों में मरे जा चुके है | जिसमे भारत के 2,711 श्रमिक मरे जा चुके है | नेपाल से 1,641 श्रमिक मरे गए है 1000 के ऊपर बांग्लादेशी तथा 824 पाकिस्तानी श्रमिक मरे गए है , श्रीलंका 551 नागरिक मरे जा चुके है |
गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट :

गौरतलब है की साउथ एशिया से लाखो लोग क़तर में नौकरी करते है , क़तर की कुल जनसँख्या 26 लाख के करीब है और इसमें से वह के नागरिक मात्र 313,000 है यानि लगभग 20 लाख लोग प्रवासी लोग है |
