मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. उनको आज ही सुप्रीम कोर्ट से यूपी में दर्ज छह मामलों में अग्रिम जमानत मिली है.
मोहम्मद जुबैर को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. उनकी रिहाई का आदेश आज ही सुप्रीम कोर्ट ने दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ यूपी में दर्ज सभी 6 FIR में उनके जमानत दी थी. दिल्ली में दर्ज केस में उनको पहले ही जमानत मिल गई थी, इसलिए अब उनको रिहा किया गया है. मोहम्मद जुबैर पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था. जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया गया था. अब जुबैर को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत मिली है.