ब्रिटेन में जारी प्रधानमंत्री रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. वे पीएम रेस के फाइनल में पहुंच चुके हैं. उनका मुकाबला लिज़ ट्रस से होने वाला है. आखिरी राउंड में ऋषि के खाते में 137 वोट पड़े हैं.
यहां ये जानना जरूरी है कि आखिरी राउंड में Penny Mordaunt के खाते में सिर्फ 105 वोट गए और वे इस रेस से ही बाहर हो लिए. उनके जाने से ही पीएम रेस का ये मुकाबला सिर्फ सुनक बनाम ट्रस का रह गया है. अब प्रचार का दौर शुरू होगा, दोनों नेता पार्टी के सामने वोटों की अपील करेंगे और कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.